Wednesday, April 01, 2009

जोधपुरिया देवधाम व्यवस्था समिति की बैठक ५ को

जयपुर (टोंक-निवाई ). जोधपुरिया के देवनारायण मंदिर में ५ अप्रैल को मंदिर व्यवस्था समिति की बैठक होगी. समिति के मंत्री महेंद्र कसाना के अनुसार बैठक में त्रिवार्षिक आम चुनाव भी कराये जाएंगे. इस मौके पर मंदिर और समाज के विकास के निर्णय लिए जाएंगे.

No comments:

Post a Comment