Saturday, April 11, 2009

५१ जोडों का पंजीयन

पीपलू में २८ अप्रैल को होगा गुर्जर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन
जयपुर (टोंक-पीपलू) . गुर्जर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन २८ अप्रैल को पीपलू कस्बे के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल में होगा. इसके लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आयोजन समिति ने ५१ जोडों का पंजीयन कर लिया है. समिति के कोषाध्यक्ष देवीलाल ड़ोई ने बताया कि सम्मेलन की व्यस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए १२ को गुर्जर छात्रावास में बैठक होगी.

No comments:

Post a Comment