Monday, March 23, 2009

गुर्जरों को कम से कम तीन टिकट दें

बैंसला के नेतृत्व में समाज का शिष्टमंडल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर से मिला
जयपुर. गुर्जर समाज ने भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा चुनाव में कम से कम तीन टिकट समाज के प्रत्यासियों को देने की मांग की है। इस सम्बन्ध में आरक्षण आन्दोलन के अगुवा रहे कर्नल किरोडी बैंसला के नेतृत्व में समाज का एक शिष्टमंडल रविवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर से मिला। मंडल ने माथुर को बताया कि पार्टी की अब तक घोषित प्रत्याशियों की सूची में किसी गुर्जर का नाम नहीं है. बैंसला ने जयपुर ग्रामीण, टोंक -सवाई माधोपुर और अजमेर सीट से गुर्जर समाज के प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की. माथुर ने उन्हें जयपुर में २६-२७ मार्च को जयपुर में होने वाली कोर ग्रुप की बैठक में उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में पूर्व मंत्री नाथुसिंह गुर्जर, कालूलाल गुर्जर,जयपुर जिला प्रमुख रामगोपाल गार्ड, केप्टन हरप्रसाद, देवनारायण गुर्जर, महेंद्र सिंह खेडला और मोहनलाल वर्मा सहित समाज के कई लोग शामिल थे.

No comments:

Post a Comment