Friday, March 20, 2009
समाज की उपेक्षा की तो चुप नहीं बैठेंगे
जयपुर. लोकसभा चुनाव में किसी के दबाव में आकर कोंग्रेस ने टिकट वितरण में गुर्जर समाज की उपेक्षा की तो समाज चुप नहीं बेठेगा. यह घोषणा गुर्जर विकास मंच की सिकन्दरा (दौसा जिला) में हुयी बैठक में की गयी. बैठक में गुर्जर महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष उमराव सिंह डोई, युवा गुर्जर महासभा के विक्रम सिंह मंडावर, देवसेना के जिलाध्यक्ष जलसिंह कसाना, पूर्व वार्ड पंच मानसिंह राजा, रामेश्वर गुर्जर, सरदार सिंह छोंकरवारा, राम सिंह गुर्जर, रामकरण राजा एवं श्योदान गुर्जर सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग मोजूद थे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment