जयपुर. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज उसी को वोट देगा जो गुर्जरों के हित की बात करेगा. समाज की आरक्षण की मांग को घोसणा पत्र में शामिल करेगा. वे बांदीकुई (दौसा जिला) के श्यालावास में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने आये थे.
बैंसला ने कहा कि आरक्षण बिल के पास होने में हो रही देरी के लिए कोंग्रेस और राज्यपाल जिम्मेदार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गुर्जरों को भडका कर गलत राह पर ले जाना चाहती है. चुनाव लड़ने की बात को सिरे नकारते हुए उन्होंने कहा कि मुझे राजनीती के बंधन में मत बांधो. में अपने सिद्धांतों पर चलते हुए समाज सेवा करना चाहता हूँ. इस दौरान उनके साथ संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष केप्टन हरी प्रसाद तंवर, सदस्य महेंद्र सिंह खेडला तथा उदय सिंह पेंचला सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment