जयपुर (टोंक ) ..पीपलू कस्बे के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल में २८ अप्रेल को गुर्जर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा. विवाह समिति के नन्दलाल पोसवाल व मेवाराम गुर्जर ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां जोर -शोर से चल रही हैं. व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सोंप दी गयी है.
No comments:
Post a Comment