जयपुर. जोधपुरिया देवधाम के लिए टोंक से २२वीं पदयात्रा श्री देवनारायण समिति के तत्वावधान में २४ अगस्त को रवाना होगी. समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुर्जर ने बताया कि २३ अगस्त की शाम बाहर से आने वाली पदयात्राएं टोंक पहुंचेंगी. रात को यहाँ जागरण होगा. २४ को तडके ही पदयात्री यहाँ से रवानगी ले लेंगे. सहसंयोजक रामदेव गुर्जर व शिवराज गुर्जर ने बताया कि २५ अगस्त को पदयात्रा देवनारायण धाम जोधपुरिया पहुँचेगी.
No comments:
Post a Comment