Thursday, August 13, 2009

राही साहित्यकार महासंघ के प्रदेश महामंत्री नियुक्त


जयपुर. साहित्यकार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश दीवाना ने साहित्यकार रणवीर सिंह राही को महासंघ का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है। राही लगभग ३० वर्षों से साहित्य लेखन से जुड़े हुए हैं. इनके अब तक ६ उपन्यास, एक कहानी संग्रह और एक काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं. राही वर्तमान मैं सहकारिता विभाग में सहायक जन संपर्क अधिकारी के रूप में जयपुर में कार्यरत हैं.

साहित्यकार महासंघ : राज्य में साहित्यकारों की शीर्ष संस्था है जो साहित्यकारों के कल्याण एवं सहयोग के लिए गठित की गयी है.

1 comment: