दौसा. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश प्रवक्ता हिम्मतसिंह पाड़ली ने कहा कि कैलाई में आयोजित होने वाली महापंचायत समाज को गुमराह करने के लिए है। बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि महापंचायत कराने वाले लोग राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हुए हैं तथा भाजपा सरकार में मंत्री व विधायक रह चुके हैं। उस समय सरकार गुर्जरों पर गोलियां बरसा रही थी तथा वे सत्ता सुख भोग रहे थे। उन्होंने कहा कि कर्नल बैसला के आंदोलन के बाद राजस्थान में एसबीसी कैटेगरी बन गई है। गुर्जरों को आरक्षण मिल चुका है। इसमें प्रतिशत बढ़वाने की बात है। महापंचायत में कर्नल बैसला के आने की बात कह रहे हैं, जबकि बैसला देवनारायण योजना की क्रियान्विति की समीक्षा बैठकों में व्यस्त हैं। बैसला कैलाई में होने वाली महापंचायत में भाग नहीं लेंगे।
source: dainik bhaskar
source: dainik bhaskar
No comments:
Post a Comment