जानकी नवमी के अबूझ सावे पर डिग्गी में हुआ गुर्जर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन
डिग्गी (मालपुरा-टोंक). जानकी नवमी के अबूझ सावे पर सोमवार को डिग्गी की गुर्जर धर्मशाला में गुर्जर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। इसमें 41 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। महामंत्री आशाराम डोई ने बताया कि दुल्हों कि निकासी पुरानी जाट धर्मशाला से श्री कल्याण मन्दिर के दर्शन कर गुर्जर समाज धर्मशाला पंहुची। यहां तोरण की रस्म के बाद वर-वधुओं ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। इसके बाद पाणिग्रहण संस्कार की रस्में सम्मन्न करवाई गई। आशीर्वाद समारोह में कर्नल किरोड़ी बैंसला, जिला परिषद सदस्य छोगा लाल गुर्जर, सम्मेलन अध्यक्ष भंवर गुंजल, रामदेव गुर्जर, ठा0 रामप्रताप सिंह, चंदाराम बोकण, रिद्धकरण गुर्जर, मथुरालाल गुर्जर, राजेन्द्र कुकसवाल, बच्छराज गुर्जर, राम अवतार छोकर सहित गुर्जर समाज के प्रबुद्धजन शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment