अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय संयोजक अनुराग चौधरी एवं राष्ट्रीय प्रभारी विनोद तंवर ने सम्राट मिहिर भोज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। दीपक गुर्जर ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ने 836 से 885 तक अखंड भारत पर शासन किया और उनकी सेना की संख्या बगदाद के इतिहासकार अल मसूदी ने 36 लाख बताई है। हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता परमवीर भडाना ने युवाओं से एक रहने की अपील की। मंच सचालन गौरव तंवर ने किया। कार्यक्रम के आयोजक फरीदाबाद के युवा अध्यक्ष देविंदर तंवर थे। सूबेदार तंवर की तरफ से नाश्ते का प्रबंध किया गया था। बैठक में जयप्रकाश कंवर , कपिल भडाना, गौरव रौषा, उमेश भाटी, सूबेदार तंवर, सुशील भडाना, रोहित मावी, नरेश पहेलवान, रोहित गुर्जर, कपिल खटाना सहित समाज के सैकड़ों युवा मौजूद थे।
Saturday, September 03, 2011
मिहिर भोज महान की जयंती मनाई
अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय संयोजक अनुराग चौधरी एवं राष्ट्रीय प्रभारी विनोद तंवर ने सम्राट मिहिर भोज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। दीपक गुर्जर ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ने 836 से 885 तक अखंड भारत पर शासन किया और उनकी सेना की संख्या बगदाद के इतिहासकार अल मसूदी ने 36 लाख बताई है। हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता परमवीर भडाना ने युवाओं से एक रहने की अपील की। मंच सचालन गौरव तंवर ने किया। कार्यक्रम के आयोजक फरीदाबाद के युवा अध्यक्ष देविंदर तंवर थे। सूबेदार तंवर की तरफ से नाश्ते का प्रबंध किया गया था। बैठक में जयप्रकाश कंवर , कपिल भडाना, गौरव रौषा, उमेश भाटी, सूबेदार तंवर, सुशील भडाना, रोहित मावी, नरेश पहेलवान, रोहित गुर्जर, कपिल खटाना सहित समाज के सैकड़ों युवा मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
गुर्जर सम्राट मिहिरभोज को शत शत नमन
ReplyDelete