मेधावी गुर्जर छात्र-छात्राओं का समाज ने किया सम्मान
फागी (जयपुर जिला) . सरदार पटेल सेवा समिति की ओर से रविवार को अंजली भवन में गुर्जर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति ऊर्जा मंत्री जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अथिति खाद्य मंत्री बाबूलाल नागर तथा गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने 8वीं, 10वीं व 12वीं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले गुर्जर समाज के छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मनमोहन गुर्जर, मानसिंह, फागी प्रधान महावीर जैन, सरपंच सरोज पारीक, कांगे्रस ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह देवंदा, हरसूलिया सरपंच भैरू लाल गुर्जर, क्रय विक्रय समिति उपाध्यक्ष सुखपाल गुर्जर, हनुमान छाबड़ी, अवधेश धाभाई, रामेश्वर मानहाला, रामानंद गुर्जर, रामेश्वर धाभाई, जिला परिषद सदस्य श्योजीराम सिंघानियां, संतोष धाभाई, मांदी सरपंच रामसहाय जाट सहित समाज के कई पंच पटेल मौजूद थे।
समारोह की झलकियां
मेरी तमन्ना है कि गुर्जर की बेटी कलेक्टर बने: बैसला
गुर्जर आरक्ष्ण आंदोलन के अगुवा कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव पशु के समान होता है। उन्होंने कहा कि लड़कियां पढ़ी लिखी होगी तो दो घरों को संवारेगी। मेरी तमन्ना है कि गुर्जर की बेटी कलेक्टर बने। उन्होंने समाज के पंच-पटेलों से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
पढ़ाने में बालक-बालिका में भेदभाव न करें : डॉ. जितेंद्र सिंह
छात्रावास के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा
ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए, गुर्जर समाज दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करे
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete