Tuesday, August 31, 2010

महाराजसिंह उमरवाल किसान संघ के जिलाध्यक्ष मनोनीत

महाराजसिंह
(दौसा-राघवेंद्र गुर्जर). पांचोली के महाराजसिंह गुर्जर को भारतीय किसान संघ का दौसा जिलाध्यक्ष मनौनीत किया गया है। उनका मनोनयन संघ के प्रदेशाध्यक्ष संग्रामसिंह खरड़ व प्रान्तीय संगठन महामंत्री राजवीर सिंह ने हाल ही अजमेर जिले के पुष्कर में सम्पन्न हुए प्रदेशस्तरीय अभ्यास वर्ग में किया। उमरवाल कई वर्षो से किसान संघ के कार्यकर्ता है तथा सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। उमरवाल को बगड़ावत की ओर से हार्दिक बधाई।

आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी

पांच सूत्री मांगों को लेकर गुर्जरों ने विधानसभा पर धरना दिया, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपा
विधानसभा पर धरना देते गुर्जर समाज के लोग।
 जयपुर. विशेष आरक्षण सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर गुर्जर समाज के नेताओं ने मंगलवार को विधानसभा के पास धरना दिया। समाज का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्रसिंह शेखावत से भी मिला और उन्हें मांग पत्र सौंपा।
दोपहर दो बजे ज्योति नगर टी पॉइंट पर शुरू होने वाले धरने में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से लोगों के आने का सिलसिला दो घंटे पहले ही शुरू हो गया था। धरनास्थल विधायक हेमसिंह भड़ाना ने देवनारायण बोर्ड की राशि घटाने पर सरकार की निंदा की और आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। धरने में पूर्व विधायक दांताराम गुर्जर, पूर्व मंत्री नाथूसिंह, कालूलाल गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख रामगोपाल गार्ड, अखिल भारतीय गुर्जर आरक्षण समिति के मुख्य संरक्षक रामवीरसिंह बिधूड़ी, राजस्थान युवा गुर्जर आरक्षण समिति के फतेहसिंह डोई व ओमप्रकाश गुर्जर सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। इसके बाद मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें  गुर्जर समाज को पांच प्रतिशत आरक्षण देने, गुर्जर आंदोलन के दौरान गुर्जर नेताओं और समाज के लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने, आंदोलन के दौरान गिरफतार लोगों को तुरंत करने, आंदोलन के दौरान घायल हुए लोगों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन देने, गुर्जर गांवों के विकास के लिए भगवान देवनारायण विकास बोर्ड को 500 करोड़ रुपए स्वीकृत करने और सेना में गुर्जर रेजिमेंट की स्थापना के लिए केंद्र को सिफारिश भेजने की मांग की गई है।
विधानसभा पर धरना देते गुर्जर समाज के लोग।

छात्रसंघ अध्यक्ष परमवीर ने कार्यभार संभाला


परमवीर डोई को कंधों पर उठाए समर्थक कॉलेज ले जाते हुए।
 दौसा (राघवेन्द्र गुर्जर ). राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय दौसा के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष परमवीरसिंह डोई ने सोमवार को विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया है।
इससे पहले परमवीर ने सोमनाथ स्थित देवनारायण मंदिर ढोक लगाने पहुंचे। यहां से समर्थक उन्हें बैडबाजों की धुन पर नाचते गाते कंधों पर उठाए पीजी कॉलेज पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। परमवीर के छात्रसंघ चुनाव जीतने से गुर्जर समाज के लोगों में भी जोरदार उत्साह था, जिसका पता रैली में उनकी मौजूदगी से चल रहा था।
एनएसयूआई ज्वॉइन की

मंचासीन गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष मनफू ल तूंगड, डाँ.विक्रमसिंह गुर्जर,उमरावसिंह डोई,
जिप.सदस्य सुरेन्द्र घुरैया,अध्यक्ष परमवीर डोई व प्राचार्य जे.पी.वर्मा।
डा.विक्रमसिंह
पीजी कॉलेज में आयोजित एक समारोह में कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. विक्रमसिंह गुर्जर की मौजूदगी में नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष परमवीरसिंह डोई ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की।  समारोह में डॉ. विक्रमसिंह गुर्जर ने कहा कि परमवीर कॉलेज की समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं, इसलिए समस्याओं को दूर करने के साथ ही नई  योजनाओ का भी पूरा लाभ कॉलेज और छात्रों को पहुंचाएंगे।
गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष मनफू लसिंह तूंगड़ ने कहा दो दशक बाद गुर्जर समाज से कोई कॉलेज अध्यक्ष बना है, इसके लिए गुर्जर समाज की ओर से सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देता हूँ। आशा करता हूँ परमवीर सामाजिक समरसता व भाइचारे को कायम रखते हुए, सभी को साथ लेकर कॉलेज का विकास करेंगे तथा समाज का नाम रोशन करेंगे ।
समारोह में गुर्जर महापरिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमरावसिंह डोई, जिला परिषद सदस्य सुरेन्द्र घुरैया, करणसिंह, दिनेश पांचौली, प्राचार्य जे.पी.वर्मा सहित हजारों छात्र व समाज के लोग मौजूद थे।

 छात्रों व कॉलेज प्रशासन का आभार जताया
परमवीरसिंह डोई
नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष परमवीरसिंह डोई ने कहा मैं सभी विद्यार्थियों का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे जिताया। साथ ही कॉलेज प्रशासन का भी आभारी हूं जो कि निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाए।

Sunday, August 29, 2010

गांधीगीरी नहीं चली तो करेंगे आंदोलन

अखिल भारतीय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक रामवीर सिंह विधूड़ी टोंक में बोले, पूर्व मंत्री कालूराम गुर्जर भी थे साथ में
समाज की बैठक को संबोधित रामवीर सिंह विधूड़ी। उनके साथ हैं पूर्वमंत्री कालूराम गुर्जर
(टोंक जिला). अखिल भारतीय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि गुर्जर विशेष आरक्षण की मांग गांधीवादी तरीके से सरकार के सामने रखेंगे। मांग नहीं मानी गई तो फिर अंदोलन  के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस बार आंदोलन राजस्थान तक ही सीमित नहीं रहेगा, इससे देशभर के गुर्जरों को जोड़ा जाएगा। वे शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक होटल में समाज की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
  उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की नीयत गुर्जरों को विशेष आरक्षण देने के मामले में ठीक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक दिया जा सकता है, ऐसे में गुर्जरों को आरक्षण देने में सरकार के सामने न तो कोई संवैधानिक मजबूरी बची है और न ही कोई बहाना। इसके बावजूद सरकार द्वारा अभी तक विशेष आरक्षण के लिए कानूनी तौर पर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। 
मंत्री था, इसलिए मजबूरी थी
पूर्व मंत्री कालूराम गुर्जर ने कहा कि मंत्री होने के कारण वह सड़क पर आंदोलन करने उतर नहीं सकते थे, लेकिन समाज को उनके स्तीफे  से आरक्षण मिलता तो वह स्तीफा देने को भी तैयार थे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित कई जगह 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण का प्रावधान है। सरकार चाहे तो राजस्थान में भी 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण दे सकती है, लेकिन सरकार की मंशा ठीक नहीं है।

 बैठक में मौजूद गुर्जर समाज के लोग ।
31 अगस्त को धरने के लिए चर्चा
रामवीर सिंह विधूड़ी, पूर्व मंत्री कालूराम गुर्जर ने जिले के गुर्जर समाज के नेताओं से 31 अगस्त को जयपुर विधानसभा पर दिए जाने वाले धरने को लेकर चर्चा की। इस मौके पर विरेंद्र गुर्जर, जगदीश महुवा, राजकिशौर गुर्जर, रामदेव गुर्जर, रामलाल संडिला, मन्नालाल गुर्जर, प्रधान गुर्जर, रामावतार धाभाई, राजेश ककराला आदि मौजूद थे।

Friday, August 27, 2010

गुर्जरों का विधानसभा पर धरना 31 को

थानागाजी विधायक हेमसिंह भड़ाना करेंगे नेतृत्व
जयपुर. विशेष पिछड़ा वर्ग में 5 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर गुर्जर 31 अगस्त को विधानसभा पर धरना देंगे। राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता जयराम रावत के अनुसार धरने का नेतृत्व थानागाजी विधायक हेमसिंह भड़ाना करेंगे। गुर्जर काफी समय से विशेष पिछड़ा वर्ग में 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
ये हैं मांगें
सरकार पुन: विधानसभा में नया विधेयक लाकर गुर्जरों का 5 प्रतिशत आरक्षण लागू करे। आरक्षण आंदोलन के दौरान गिरफ्तार हुए लोगों को जेलों से तुरंत छोड़ा जाए व अनावश्यक मुकदमे वापस लिए जाएं। आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के आश्रितों को नौकरी और घायलों को मुआवजा दिया जाए। देवनारायण बोर्ड का बजट 25 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए किया जाए। भारतीय सेना में गुर्जर रेजिमेंट बनाने के लिए केन्द्र सरकार को सिफारिश भेजी जाए।
रामवीर सिंह विधूड़ी 28 को टोंक आएंगे
टोंक . गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबीर सिंह विधूड़ी शनिवार को टोंक आएंगे।  गुर्जर महासभा के प्रवक्ता जगदीश महुवा ने बताया कि उनके साथ हेमसिंह भडाना व पूर्व मंत्री कालूराम गुर्जर सहित अन्य गुर्जर नेता भी आएंगे। ये शनिवार को बाईपास स्थित एक होटल मे समाज के प्रमुख लोगों से गुर्जर समाज की विशेष आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीती पर विचार-विमर्श करेंगे।

किशनलाल अध्यक्ष, खेमराज उपाध्यक्ष

टोंक . राजकीय प्राथमिक स्कूल ढोडरिया की विद्यालय प्रबंध समिति में किशनलाल गुर्जर अध्यक्ष और खेमराज गुर्जर को उपाध्यक्ष चुना गया। दोनों के चुनाव पर बगड़ावत की ओर से हार्दिक बधाई।

Thursday, August 26, 2010

छात्रसंघ चुनाव : गुर्जर युवाओं की जोरदार जीत

7 जिलों में 20 युवाओं ने चुनाव जीता, विजेताओं में तीन छात्राएं भी
प्रदेश में बुधवार को हुए छात्रसंघ चुनाव में गुर्जर समाज के युवाओं ने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। सात जिलों के विभिन्न कॉलेजों में समाज के 20 युवा चुनाव जीते हैं, जिनमें से तीन छात्राएं भी हैं।
जयपुर जिला 
आभासिंह
 जयपुर के महारानी कॉलेज में उपाध्यक्ष आभासिंह, संत जयाचार्य महिला महाविद्यालय में उपाध्यक्ष निकिता गुर्जर, जोबनेर के श्रीकर्ण नरेंद्र कृषि महाविद्यालय में अध्यक्ष सांवरमल गुर्जर, अचरोल के वसुंधरा महिला पी.जी. महाविद्यालय में ममता गुर्जर, कोटपूतली के राजकीय एलबीएस पीजी महाविद्यालय में अध्यक्ष सांवतराम गुर्जर, सांभरलेक के राजकीय महाविद्यालय में ओमप्रकाश गुर्जर, जमवारामगढ जीडी कॉलेज हंसराज गुर्जर उपाध्यक्ष, मनोहरपुर राआसं महाविद्यालय में रूड़ाराम गुर्जर संयुक्त सचिव के पद पर  निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
ममता गुर्जर
दौसा जिला
 दौसा के पीजी कॉलेज में परमवीर गुर्जर अध्यक्ष, संस्कृत कालेज में महासचिव में नादान गुर्जर, लालसोट के एवीपी पीजी महाविद्यालय में संयुक्त सचिव विजय सिंह गुर्जर  निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
परमवीर गुर्जर
सवाईमाधोपुर जिला
सवाईमाधोपुर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उपाध्यक्ष हेमराज गुर्जर, चौथ का बरवाड़ा के राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में अध्यक्ष राकेश गुर्जर, बौंली के  राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय उपाध्यक्ष लखनलाल गुर्जर, टैगोर कॉलेज में मुकेश गुर्जर संयुक्त सचिव  निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
करौली जिला
हिंडौन के राजकीय महाविद्यालय में उपाध्यक्ष राजेश खटाना  निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
टोंक जिला
टोंक के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर, राजकीय महाविद्यालय उनियारा में महासचिव पद पर हनुमान गुर्जर  निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
जोधपुर  जिला
जोधपुर के राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में उपाध्यक्ष कमलेश गुर्जर निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
अजमेर जिला
अजमेर के संस्कृत महाविद्यालय में गिरधारी गुर्जर अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।

Wednesday, August 25, 2010

रोटी से ज्यादा बेटी की पढ़ाई जरूरी

मंदिर ट्रस्ट जोधपुरिया की आमसभा में मेले की तैयारियों पर चर्चा
(टोंक जिला-निवाई). समाज के लिए रोटी से ज्यादा बेटी की पढ़ाई जरूरी है। वह पढ़ जाएगी तो जिस घर में जाएगी उसे संपन्न बना देगी। यह कहना था श्री देवनारायण मंदिर ट्रस्ट जोधपुरिया की आमसभा में आए गुर्जर समाज के लोगों का।
ट्रस्ट के महामंत्री रामकिशन बहादुरपुरा ने बताया कि आमसभा की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष केसरलाल गुर्जर ने की। मुख्य वक्ता दामोदरलाल गुर्जर व ट्रस्ट के संरक्षक पुरुषोत्तम फागणा थे। ऑडिट प्रमुख धन्नालाल ने ट्रस्ट का आय-व्यय का ब्यौरा पढ़कर सुनाया। इसके बाद ट्रस्ट अध्यक्ष केसरलाल गुर्जर ने 13 व 14 सितंबर को जोधपुरिया में लगने वाले मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। आमसभा में जनसंपर्क अधिकारी रामफूल गुर्जर, चाकसू के पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर, टोंक जिला महासभा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर, टोंक नगर परिषद उपसभापति हरिभजन गुर्जर, हरिनारायण पटवारी, राजेन्द्र बोकण, राजेश खटाणा, राजाराम शिवाड़, नाथूलाल पेन्टर, सुरज्ञानसिंह खाटरा, मोहरपाल कसाणा सहित समाज के कई लोग मौजूद थे।

Sunday, August 22, 2010

पीआरओ रामफूल गुर्जर सड़क दुर्घटना में घायल


कार से परिवार सहित जोधपुरिया देवनारायण मंदिर में जा रहे थे ढोक लगाने, मूंडिया के पास ट्रोले ने मारी टक्कर
(टोंक जिला-निवाई). ऊर्जा विभाग के सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी रामफूल गुर्जर रविवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में घायल हो गए। दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर गांव मूंडिया के समीप हुई। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पुलिस के अनुसार पीआरओ रामफूल गुर्जर कार से परिवार सहित जोधपुरिया देवनारायण मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में मूंडिया के समीप उनकी कार को सामने से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी। इससे गुर्जर घायल हो गए। उन्हें हाथ एवं सिर में चोट आई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जयपुर पहुंचकर उन्होंने हाथ में आई चोट का भी उपचार करवाया।

Saturday, August 21, 2010

जयपुर में बन रही है पथिकजी की आदमकद मूर्ति

जयपुर. गुर्जर समाज के गौरव व किसान आंदोलन के प्रणेता विजयसिंह पथिक की आदमकद संगमरमर की मूर्ति जयपुर में बनाई जा रही है।
पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने बताया कि बिजोलिया के पथिक पार्क में विजयसिंह पथिकजी की यह आदमकद मूर्ति लगाई जाएगी। इसके लिए छतरी का निर्माण 1 सितंबर से शुरू कर दिया जाएगा। मूर्ति स्थल का शिलान्यास तो 28 मई 2007 को ही कर दिया गया था। इस बीच आरक्षण आंदोलन शुरू हो जाने के कारण मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम आगे खिसका दिया गया था।

दशरथ गुर्जर जीएमटी जिलाध्यक्ष

(टोंक जिला).  दशरथ गुर्जर को ग्रामीण छात्र परिषद (जीएमटी) का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। गुर्जर का मनोनयन जीमएटी संरक्षक मंडल की शुक्रवार को टोंक के डाक बंगला में हुई बैठक में किया गया। बैठक में एडवोकेट रामसिंह मुकुल, लाभचंद अजमेरा, चंद्रवीर सिंह, रत्तीराम पहाडिया, शैलेंद्र चौधरी, गोपाल सैनी आदि वरिष्ठ नेता मौजूद थे। गुर्जर को इस मनोनयन पर बगड़ावत की ओर से हार्दिक बधाई।

Friday, August 20, 2010

देव मंदिर ट्रस्ट जोधपुरिया की बैठक 22 को

(जिला टोंक-निवाई) . श्री देवनारायण मंदिर ट्रस्ट जोधपुरिया की बैठक 22 अगस्त को सुबह 11 बजे होगी। महामंत्री रामकिशन गुर्जर ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष केसरलाल गुर्जर करेंगे। इस दौरान मंदिर विकास, सजावट, धार्मिक एवं पर्यटक स्थल के रूप में आकर्षक छवि निर्माण, वार्षिक आय-व्यय आदि बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

Wednesday, August 18, 2010

गुर्जर सम्राट मिहिरभोज महान की जयंती 10 को

दिल्ली (दीपक गुर्जर). आदिवराह चक्रवर्ती गुर्जर सम्राट मिहिरभोज महान की जयंती 10 सितंबर को मनाई जाएगी। इस मौके पर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक आयोजन होंगे। साथ ही इतिहासविद गुर्जर समाज के इतिहास पर भी प्रकाश डालेंगे।
जगह-जगह होंगे आयोजन
दिल्ली : पटपडग़ंज कोटला स्थित गुर्जर भवन में । संपर्क सुधीर बैसला - 09968235317
जयपुर : मोहन नगर में। संपर्क-मोहन लाल बागड़ी : 09414040946
मुंबई : जगह अभी तय नहीं। संपर्क-डॉ. सतीश पवार : 09892814215

Tuesday, August 17, 2010

बंसल आयोग की अवधि बढ़ाई

जयपुर. राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी करके गुर्जर आंदोलन के दौरान हुई हिंसात्मक घटनाओं की जांच कर रहे बंसल आयोग का कार्यकाल 31 मई, 2011 तक बढ़ा दिया है। आयोग को इससे पहले 31 अगस्त, 2010 तक अपनी रिपोर्ट सरकार को देनी थी। 
न्यायाधीश फतेहचंद बंसल की अध्यक्षता में बना जांच आयोग गुर्जर आंदोलन के दौरान 29 मई, 2007, 4 जून 2007 और 23 मई 2008 को राज्यभर में हुई हिंसात्मक घटनाओं, आगजनी के मामलों की जांच कर रहा है। 
उल्लेखनीय है कि आरक्षण की मांग को लेकर हुए तीन आंदोलनों में 72 लोगों की मौत हो गई थी और सैंकडों लोग घायल हुए थे।

Saturday, August 14, 2010

पत्नी ने दिया शहीद को कंधा

मूंडिया का ओमप्रकाश गुर्जर सिक्किम में चीन सीमा पर शहीद
शहीद ओमप्रकाश गुर्जर के शव को कंधा देती पत्नी प्रेमदेवी।


शहीद ओमप्रकाश गुर्जर को अंतिम विदाई देते समय गार्ड ऑफ ऑनर देते पुलिस और सेना के जवान।

 बहादुरसिंह गुर्जर
कंजोली (करौली). भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए गांव मूंडिया निवासी हवलदार ओमप्रकाश गुर्जर (35) के शव को उनकी पत्नी ने कंधा देकर समाज के लिए नया संदेश दिया। ओमप्रकाश 9 अगस्त को सिक्किम में चीन सीमा पर चौकसी करते समय शहीद हो गए थे। उनके शव को पुत्र सौरभ ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर सेना और पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सूबेदार सोनाराम ने बताया कि ओमप्रकाश सिक्किम में चीन सीमा पर एलआरपी कर रहे थे, तभी ऑक्सीजन की कमी से उनकी मौत हो गई। कर्नल राजेश रमन ने उन्हें शहीद घोषित किया।
सूबेदार सोनाराम ने बताया कि शहीद ओमप्रकाश गुर्जर अपने 15 वर्ष के सेवाकाल में अधिकतर समय में सीमाओं पर ही तैनात रहे। पिछले डेढ़ साल से सिक्किम और उससे दो साल पहले 18 हजार फीट ऊंचाई वाले ग्लेशियर पर निगरानी करते थे। जब उनका शव अंत्येष्टिï के लिए  ले जाया जा रहा था तो शव को कंधा देने के लिए पत्नी प्रेमदेवी आगे आईं और अंत्येष्टिïस्थल तक शव को कंधा दिया।
शहीद का परिवार मातृभूमि को समर्पित
1995 में फत्तेगढ़ सेंटर में भर्ती हुआ ओमप्रकाश का बड़ा भाई सूबेदार रतिराम गुर्जर भी है, जो सेना पुलिस में  जम्मू-कश्मीर सीमा पर तैनात है। वो भी 27 साल से देश सेवा कर रहा है। शहीद के पिता श्रीफल गुर्जर ने भी देश सेवा की थी। ओमप्रकाश के घर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे जिला सैनिक बोर्ड अधिकारी कर्नल लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि परिवार को सेना के शहीद के अनुसार सभी पैकेज दिए जाएंगे।
दैनिक भास्कर से साभार 

आयोग का कार्यकाल बढ़ाने की करेंगे गुजारिश: बैसला

 बंसल आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखने के बाद बैसला ने कहा
जयपुर. गुर्जर नेता किरोड़ीसिंह बैसला ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री से आयोग का कार्यकाल बढ़ाने की गुजारिश करेंगे क्योंकि अब तक उनके पक्ष की काफी सुनवाई बाकी है। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज के लिए आरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
शुक्रवार को बंसल आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखने के बाद बैसला ने बताया कि आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए गुर्जर शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने आयोग से कहा कि जिस वक्त फायरिंग में 6 गुर्जरों की मौत हुई, वे कुछ दूरी पर थे और फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि फायरिंग जैसा कदम उठाकर बेकसुर लोगों को भड़काया गया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि समाज हित के लिए यदि कोई पक्ष आंदोलन चलाएगा तो वे साथ के लिए तैयार हैं। उन्होंने विधूड़ी खेमे की ओर से नए सिरे से आंदोलन के मामले में बस इतना कहा कि यदि वे मुझे बुलाते हैं तो उन्हें गुर्जर हितों की बात रखने में कोई गुरेज नहीं।

प्रतिभाओं की कमी नहीं, बस तराशने की जरूरत : नाथूसिंह

अखिल भारतीय गुर्जर परिषद ने किया समाज की 48 प्रतिभाओं का सम्मान
जयपुर . अखिल भारतीय गुर्जर परिषद की ओर से शुक्रवार को अजमेर रोड पर देवनारायण मंदिर में समाज की 48 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. नाथूसिंह गुर्जर ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता बस उन्हें निखारने की है। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांताराम महाजन व गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रामफूल गुर्जर ने प्रतिभाओं को मेडल प्रदान किए। परिषद के संस्थापक अध्यक्ष दिल्ली के ज्ञानेंद्र, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर चौहान, राष्ट्रीय महासचिव अजीत सिंह बैंसला, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र बसोया, राष्ट्रीय सचिव सुभाष, पूर्व विधायक गोपीचंद, पूर्व जिला प्रमुख रामगोपाल गार्ड, सरोज गुर्जर सहित अनेक पदाधिकारियों व समाज के गणमान्यजनों ने सभा को संबोधित किया।

Friday, August 13, 2010

मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगा गुर्जर युवा मोर्चा

(करौली जिला-हिंडौनसिटी). राजस्थान गुर्जर युवा मोर्चा मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर गुर्जर आरक्षण पर लगा स्टे हटवाने की मांग करेगा। यह निर्णय बुधवार को भायलापुर के गुर्जर छात्रावास में मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जीतू तंवर की अध्यक्षता में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष जसवंत मूडियां, दौलत हरसाना, राजधर गुर्जर, राज खटाना, धारा गुर्जर, प्रहलाद खटाना, रामेश्वर गुर्जर, सुरेन्द्र नागर, जगदीश सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sunday, August 08, 2010

आंखो की रोशनी नहीं, बुलंद हौसलों से की हर मुश्किल आसान

 हर्ष खटाना
 जयपुर. महज पांच की उम्र में हादसे ने उनकी किस्मत में अंधेरा लिख दिया था। लेकिन हालात को कोसने की बजाय उन्होंने किस्मत की तहरीर खुद लिखने की ठानी। हजार मुश्किलें भी आईं। मन में बसा मेहनत का नूर राहें रोशन करता गया और मुश्किलें खुद-ब-खुद मिटती गईं। यह दास्तां है पंजाब नेशनल बैंक की आईटी विभाग के मैनेजर दिनेश गुर्जर की। 40 साल के दिनेश को भले ही आंखों से दिखाई नहीं देता, लेकिन उनके काम में दृष्टिहीनता कभी आड़े नहीं आई। वे जयपुर सहित दस जिलों की कम्प्यूटराइज्ड बैंकिंग का प्रभार बखूबी संभाल रहे हैं। गुरुवार को जब शहर के प्रमुख बैंकों के एटीएम बंद हो गए, तब दिनेश ने मिनटों में सर्वर में आई खराबी को दूर कर दिया। उनका काम ही उनका परिचय बन गया है।
बचपन में चली गई आंखों की रोशनी
पांच साल की उम्र में एक हादसे में दिनेश की आंखों की रोशनी चली गई। नौ साल के हुए थे कि पिता का साया उठ गया। तंगी में अजमेर के दृष्टिहीनों के स्कूल में पढ़ाई की। वर्ष 1977 में, जब ब्रेल लिपि दृष्टिहीनों के स्कूलों तक नहीं पहुंची थी, मेहनती दिनेश ने सामान्य छात्रों की तरह परीक्षा दी और राजस्थान में 66वां स्थान हासिल किया। फिर 11वीं में 20वीं रैंक आई। आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई छोड़नी पड़ी। 1988 में पीएनबी में स्टेनोग्राफर के रूप में देहरादून पोस्टिंग मिली। इसी के साथ पढ़ाई का सिलसिला फिर शुरू किया। स्नातक के बाद बैंकिंग से जुड़े कोर्सेज किए। दिनेश को 1997 में नेशनल अवार्ड ऑफ बेस्ट एम्पलाई मिला, जो राष्ट्रपति के.आर. नारायणन ने उन्हें प्रदान किया।
बैंक में मांगा सबसे मुश्किल काम
पीएनबी में वर्ष 2000 तक नियम था कि क्लर्क स्टाफ में तैनात दृष्टिहीन कर्मचारी बैंक अधिकारी पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते। दिनेश कोर्ट गए और बिना आरक्षण परीक्षा में बैठने की अनुमति पा ली। लिखित परीक्षा पास की, इंटरव्यू में पूछा गया- तुम दृष्टिहीन हो, क्या काम करोगे? दिनेश ने बैंक का सबसे कठिन काम मांगा। तब पीएनबी में कम्प्यूटराइजेशन का काम चल रहा था। दिनेश को आईटी शाखा में नियुक्त किया। बोलने वाले सॉफ्टवेयर एक्सेस स्पीच की मदद से दिनेश कम्प्यूटर पर आम आदमी की तरह काम करता है। विदेशी आईटी एक्सपर्ट्स ने ट्रेनिंग दी और एक सहयोगी की मदद से दिनेश ने सब मुमकिन कर दिखाया।
इनके लिए असंभव कुछ भी नहीं
जयपुर, दौसा, हाड़ोती क्षेत्र सहित दस जिलों की 80 से ज्यादा बैंक शाखाओं की कप्प्यूटर तकनीकी का काम संभाल रहे हैं। 100 एटीएम की डे-टू-डे टेक्निकल मॉनीटरिंग। रोज दर्जनों शिकायतों का ऑनलाइन समाधान करते हैं। इंटरनेट बैकिंग एक्टीवेशन फीचर्स सहित सारे कामकाज संभाल रहे हैं। डेबिट और क्रेडिट काडरें का स्टॉक, सप्लाई, एक्टीवेशन, कार्ड कोड आदि का समाधान। सैकडों फोन नंबर रटे हुए हैं। एक मुलाकात में किसी की आवाज सुन लें तो कभी भी उसे पहचान जाते हैं। ऑफिस और घर में कौनसी चीज कहां और किस तरीके से रखी है, पता रहता है। सामने वाले व्यक्ति की आवाज सुनकर आंखों में आंखें डालकर बात करते हैं। इससे कई बार तो ऐसा लगता है कि वे दृष्टिहीन नहीं हैं।
दैनिक भास्कर से साभार

Saturday, August 07, 2010

रायसिह मंडी प्रकोष्ठ व भेड़ी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोनीत


दौसा (राघवेन्द्र गुर्जर). भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी में गुर्जर समाज को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिला है। पार्टी के जिलाध्यक्ष जियालाल बंशीवाल ने मदनलाल माल को जिला उपाध्यक्ष, बाँदीकुई कृषि उपज मंडी के चैयरमैन रायसिह गुर्जर को मंडी प्रकोष्ठ  का  व कैलाश भेडी को किसान मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष टीकमसिह गुर्जर सहित आधा दर्जन लोगो को कार्यकारिणी का सदस्य मनोनित किया है ।

Thursday, August 05, 2010

72 गुर्जरों की मौत मामले में भी हो सीबीआई जांच: : पोसवाल

पथिक सेना संगठन ने कहा, सोहराबुद्दीन और दारासिंह एनकाउंटर पर सीबीआई जांच तो गुर्जरों की मौत भी किसी एनकाउंटर से कम नहीं, सुनियोजित योजना के तहत चलाई गोलियां
जयपुर. सोहराबुद्दीन एनकाउंटर को लेकर मचे बवाल के बीच पथिक सेना संगठन ने गुर्जर आंदोलन के दौरान मारे गए 72 गुर्जरों की मौत के जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग उठा दी है। संगठन का कहना है कि गुर्जरों की मौत किसी एनकाउंटर से कम नहीं है। राज्य सरकार को तत्काल इस मामले में सीबीआई जांच बिठानी चाहिए, जिससे गुर्जर समाज एवं मृतकों के परिजनों को न्याय मिल सके।
पथिक सेना संगठन के प्रदेश कार्यालय में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने कहा कि सरकार राजनीति के कारण सोहराबुद्दीन एनकाउंटर पर सीबीआई जांच में उतावली है, लेकिन गुर्जरों की मुख्य मांग पर मौन है। यह दोहरा मापदंड किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पोसवाल ने आरोप लगाया कि विवादास्पद अधिकारियों एवं राजनेताओं की सुनियोजित योजना से गुर्जरों का कत्ले आम किया गया। पुलिस के सामने गुर्जरों को जिंदा जलाया गया, लेकिन नामजद होते हुए भी अपराधी खुले में घूम रहे हैं। यदि सरकार ने इस मामले में जल्द ही कोई फैसला नहीं किया तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

आरक्षण की मांग पर विधानसभा घेरेंगे गुर्जर

राज्यभर के गुर्जरों को एकजुट करने के लिए 29 से प्रदेशभर में चलाया जाएगा जागरण अभियान
जयपुर. गुर्जरों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण, देवनारायण विकास बोर्ड का बजट पूर्व सरकार की भांति 282 करोड़ करने, जेलों में बंद गुर्जरों को छोडऩे की मांग पर अब अखिल भारतीय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने मानसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा घेरने की चेतावनी दी है। समिति ने राज्यभर के गुर्जरों को एकजुट करने के लिए 29 अगस्त से प्रदेशभर में जागरण अभियान चलाने का भी फैसला किया है।
समिति के मुख्य संरक्षक रामवीर सिंह विधूड़ी ने अजमेर रोड स्थित होटल डायना में बुधवार को पत्रकारों को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब राज्य सरकार को 50 प्रतिशत से ऊपर आरक्षण देने का अधिकार है। ऐसे में राज्य सरकार को गुर्जर हितों को देखते हुए 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करना चाहिए। विधुड़ी ने अफसोस जताया कि राज्य सरकार गुर्जर आरक्षण के लिए गंभीर नहीं है और इसी कारण हाईकोर्ट में पैरवी के लिए अब तक सरकार की ओर से किसी एडवोकेट को नियुक्त नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार ने देवनारायण बोर्ड के लिए 282 करोड़ का बजट रखा था जिसे मौजूदा सरकार ने 22 करोड़ तक घटा दिया। समिति के सदस्य एवं पूर्व मंत्री नाथूसिंह गुर्जर ने कहा कि सभी दलों के विधायकों को उनकी मांग के समर्थन में आगे आना चाहिए। वे इस मामले पर मुख्यमंत्री के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के समक्ष भी अपना पक्ष रखेंगे। 

Wednesday, August 04, 2010

5% आरक्षण से नीचे कुछ भी मंजूर नहीं

राजस्थान गुर्जर आरक्षण समिति की जयपुर के अजमेर रोड स्थित होटल डायना में हुई बैठक, वक्ताओं ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-एक प्रतिशत आरक्षण मीठी गोली
जयपुर. राजस्थान गुर्जर आरक्षण समिति की मंगलवार को अजमेर रोड स्थित होटल डायना में हुई बैठक में वक्ताओं ने गुर्जर आरक्षण मामले में सरकार के रवैये पर नाराजगी जताते हुए एक प्रतिशत आरक्षण को मीठी गोली बताया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा-हमें पांच प्रतिशत आरक्षण से नीचे कुछ भी मंजूर नहीं।
विधायक हेमसिंह भडाणा की अध्यक्षता में हुई बैठक की शुरुआत में प्रदेशभर से आए गुर्जर समाज के लोगों से आरक्षण आंदोलन की आगे की रणनीति पर राय मांगी गई। इसमें ज्यादातर लोगों की राय थी कि लोगों के बीच जाकर आरक्षण मामले में फैली भ्रांतियों को दूर किया जाए ताकि वे इस आंदोलन से मन से जुड़ सकें। इसके बाद बैठक में समिति के संरक्षक रामवीर सिहं विधूड़ी, पूर्व मंत्री नाथूसिंह गुर्जर, पूर्व महापौर शील धाभाई, पूर्व जिला प्रमुख रामगोपाल गार्ड, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, अमरसिंह कसाना, अलकासिंह ने अपने विचार रखे।
ये निर्णय लिए गए
1. कोर्ट में चल रहे आरक्षण मामले में मजबूती से समाज का पक्ष रखा जाए।
2. विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर धरना दिया जाए।
3. देशभर के गुर्जरों को दिल्ली में एकत्रित कर रैली निकाली जाए
ये सुझाव भी आए
1. गुर्जर छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में सरकारी नौकर और आय सीमा का अड़ंगा क्यों? छात्रवृत्ति के लिए बस इतना हो कि वह गुर्जर हो।
2. अभी समाज के लोग खेती बाड़ी में जुटे हैं, इसलिए अभी बड़ा आंदोलन करने का उपयुक्त समय नहीं है। इस समय का सदुपयोग कोर्ट में चल रहे मामले में मजबूती से समाज का पक्ष रखने में किया जाए।
3. सोनिया व राहुल गांधी से मिलकर उनके सामने समाज की मांग रखी जाए।
4. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर उनकी मंशा जानी जाए कि वे गुर्जरों को आरक्षण देना चाहते हैं या नहीं।
5. लालसोट कांड की जांच सीबीआई से करा कर दोषियों को पकडऩे की मांग भी प्रमुखता से उठाई जाए।
6. आंदोलन के दौरान किसी भी तरह के कानूनी पचड़े में फंसने या शारीरिक नुकसान होने पर पीडि़त का हर कदम पर साथ देने का आश्वासन आंदोलन की कमान संभाल रहे नेता दें।
प्रेसवार्ता बुधवार को
गुर्जर आरक्षण समिति की प्रेसवार्ता बुधवार को अजमेर रोड स्थित होटल डायना में दोपहर एक बजे होगी। इसमें समिति के संरक्षक रामवीर सिंह विधुड़ी, अध्यक्ष हेमसिंह भडाना सहित अन्य गुर्जर नेता मीडिया से रूबरू होंगे।

Monday, August 02, 2010

जयप्रकाश गुर्जर एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष

(टोंक जिला-मालपुरा).  एनएसयूआई के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मानसिंह मीणा ने जयप्रकाश गुर्जर को मालपुरा ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जयप्रकाश की इस उपलब्धि पर बगड़ावत की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई।

जहरीला चारा खाने से 21 भेड़ों की मौत

(टोंक जिला-दूनी). गैरोली ग्राम पंचायत के मुगलानी गांव में रविवार दोपहर जहरीला चारा खाने से 21 भेड़ों की मौत हो गई व 104 की हालत गंभीर है। मरने वाली भेड़ों में 14  बजरंग गुर्जर की व 7  रामलाल गुर्जर की थीं।
जानकारी के अनुसार बजरंग व रामलाल रविवार को अपनी सवा सौ भेड़ों को कांकड़ में चराने गए थे। चरते-चरते ही अचानक भेड़ों की तबीयत खराब होने लगी। देखते ही देखते 21 भेड़ों ने दम तोड़ दिया। एक साथ इतनी भेड़ों की मौत होने से दोनों घबरा गए और दूनी पशु चिकित्सालय में इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पशु चिकित्सको की टीम ने भेड़ों का उपचार किया। डॉ. आशुतोष अरोड़ा का कहना है कि हरा चारा जहरीला होने से भेड़ों की मौत हुई है।

युवा गुर्जर संघ की बैठक

(करौली जिला-हिंडौनसिटी). युवा गुर्जर संघ के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को रीको स्थित सियाराम स्टोन पर हुई। इसमें मुख्य अतिथि बीटीसी सिराधना थे तथा युवा नेता जेडी रैंकवाल ने अध्यक्षता की। बैठक में  जीतेन्द्र, इन्दर, राजेन्द्र, महताब, लच्छी, इन्दर, राजेश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sunday, August 01, 2010

होनहार गरीब विद्यार्थियों को पथिक सेवा आश्रम संस्था देगी आर्थिक सहायता

जयपुर. पथिक संवा आश्रम संस्था, सुजानगढ़, चुरू गुर्जर समाज के होनहार गरीब विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देगी।
पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने बताया कि दसवीं पास ऐसे विद्यार्थी इस सहायता के लिए योग्य होंगे जो परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पढ़ाई आगे जारी रख पाने में असमर्थ हों। या फिर जो बाहर पढऩा चाहते हों लेकिन वहां होस्टल का खर्च नहीं उठा पाने के कारण पढ़ाई जारी नहीं रख पा रहे हों। ऐसे विद्यार्थियों की संस्था हर संभव मदद करेगी।
(आर्थिक सहायता के लिए योग्य विद्यार्थी संपर्क करे - महावीर पोसवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, पथिक सेना, फोन नं. -9828279080)

गुर्जर आरक्षण समिति की बैठक 3 को

जयपुर . राजस्थान गुर्जर आरक्षण समिति की बैठक 3 अगस्त को दोपहर 11 से 4 बजे तक होटल डायना में होगी। इसमें आरक्षण आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने बताया कि बैठक में राजस्थान गुर्जर आरक्षण समिति के मुख्य संरक्षक रामवीरसिह विधुड़ी व प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह भड़ाना सहित राज्यभर से समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

बिजली गिरी, दो लोग झुलसे

(टोंक जिला-दूनी, थाना-घाड़). जूनिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से श्योजी पुत्र घासी गुर्जर व रामकुंवार पुत्र लाल गुर्जर झुलस गए। जानकारी के अनुसार दोनों शुक्रवार की शाम भेड़ें चराकर लौट रहे थे। रास्ते में तेज बरसात आई तो तालाब की पाल पर बड़ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान आकाश से उन पर बिजली आ गिरी। देानों को दूनी अस्पताल में भर्ती कराया गया।