ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता में समाज के लोगों से की अपील

डॉ. जितेंद्र सिंह ने रविवार को मीडिया को बताया कि सरकार गुर्जर सहित विशेष श्रेणी में शामिल सभी जातियों का शैक्षणिक स्तर उठाना चाहती है। ऐसे में इन जाति के छात्रों के लिए बजट में एसटी—एससी के समान ही कई छात्रवृत्तियों की घोषणा की गई है। सरकार जरूरत पडऩे पर इनके लिए और भी कई योजनाएं क्रियान्वित करेगी। सिंह का कहना है कि आरक्षण मामले के संबंध में सरकार ने प्रख्यात विधिवेत्ता सोली सोराबजी की राय से डबल बेंच के सामने अपना पक्ष रख दिया है। सिंह का कहना है कि बैंसला से इस मामले में बातचीत चल रही है और उम्मीद है कि सकारात्मक नतीजा निकलेगा।
No comments:
Post a Comment