जयपुर. टोंक जिले के निवाई कस्बे की रोशन बाई गुर्जर व मीनाक्षी गुर्जर का हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ६ से ११ अक्टूबर तक होने वाली रास्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। रोशन व मीनाक्षी सेकंडरी सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राएं
हैं। सरस्वती विद्या मंदिर के मीडिया प्रमुख कजोडमल गुर्जर के अनुसार इनका चयन केकडी में पिछले दिनों हुई विधाभारती राजस्थान क्षेत्र की प्रतियोगिता में किया गया.
No comments:
Post a Comment