Friday, September 04, 2009

निष्ठा सिंह गुर्जर का पीईटी में चयन

जयपुर. निष्ठा सिंह गुर्जर का पीईटी में चयन हुआ है। निष्ठा की जनरल में ११०४३वीं एवं ओबीसी गर्ल में ४३७ वीं रेंक आयी है. पहले ही प्रयास में कामयाबी पाने वाली निष्ठा रणवीर सिंह राही की पुत्री है. रणवीर सिंह राही साहित्यकार हैं एवं वर्तमान में सहकारिता विभाग में एपीआरओ के पद पर कार्यरत हैं। निष्ठा की इस सफलता पर बगडावत की और से बहुत-बहुत बधाई और सफलता की डेर सारी शुभकामनायें.

No comments:

Post a Comment