तैयारी को लेकर हुई बैठक, अब तक पांच जोड़े तय
जयपुर. जयपुर. गुर्जर समाज का परिचय सम्मेलन ३० अगस्त को सुबह १० बजे पांच बत्ती स्थित राजपूत सभा भवन में होगा। इस मौके पर समाज के करीब ३०० प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को भी सम्मानित किया जायेगा.
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को आयोजन समिति की बैठक कैलाश धाभाई की अध्यक्षता में हुई. समिति के प्रवक्ता चंद्र शेखर बसवा ने बताया कि अब तक पांच जोड़े तय हो चुके हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए जयपुर के किशनपोल बाजार स्थित दुकान नंबर ४६, धाभाई बेटरीज पर कराया जा सकता है. इसके लिए लड़की कि उम्र १८ साल व लड़के कि उम्र २१ साल होनी चाहिए.
No comments:
Post a Comment