Friday, April 17, 2009

जौनपुरिया ने निर्दलीय के रूप में ठोंकी ताल

जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से लडेंगे चुनाव, पर्चा भरने से पूर्व
कोटपूतली में अपने निवास पर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
जयपुर. सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने लोकसभा चुनाव के समर में जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोंक दी है. उन्होंने गुरूवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पूर्व उन्होंने अपने कोटपूतली स्थित निवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया . इस दौरान उन्होंने टिकट नहीं देने पर कोंग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया। सभा के बाद यहाँ से वे अपने समर्थकों के साथ करीब तीन सौ गाड़ियों के काफिले के साथ जयपुर के लिए रवाना हुए. वाहनों की इतनी ज्यादा संख्या होने के कारण प्रशासन ने उनके काफिले को चिंकारा केन्टीन के पास ही रोक लिया. यहाँ से वे पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचे और पर्चा भरा.

No comments:

Post a Comment