Saturday, March 14, 2009

प्रोफ़ेसर मुन्ना लाल गुर्जर को पी एच डी


जयपुर... बांदीकुई निवासी प्रोफ़ेसर मुन्ना लाल गुर्जर को राजस्थान विश्व विद्यालय ने पी एच डी की उपाधि प्रदान की है । प्रो गुर्जर ने आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के निबंधों मैं जीवन मूल्य विषय पर शोध किया है । गुर्जर वर्तमान में बांदीकुई के राजेश पाइलेट राजकीय कोलेज में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं ।

1 comment: