Friday, April 08, 2011

सरकार समझौते के प्रति गंभीर नहीं : पथिक सेना

जयपुर.  पथिक सेना संगठन ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार गुर्जरों के किए आरक्षण समझौते के प्रति गंभीर नहीं है। सरकार ने अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं किया। इससे गुर्जर समाज में भारी रोष है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल  ने बताया कि
सरकार ने समझौते के अनुरूप अब तक एक भी आंदोलनकारी का मुकदमा वापस नहीं लिया है। किसी व्यक्ति के जब्त शुदा  हथियारों को वापस नहीं लौटाया और न ही किसी गुर्जर को नौकरी मिली। देवनारायण बोर्ड में अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की गई है। दूसरे दलों पर आरोप लगाने के स्थान पर सरकार को ठोस काम करना चाहिए।

2 comments:

  1. thanks manpreet ji. main aapke sabhi blog regular pad raha hoon. keep it up. good day.

    ReplyDelete
  2. बधाई हो बधाई....... |
    आज भारत माता की जीत हुई है | आख़िरकार माँ की लाज बचाने के लिए हर भारतीय एक साथ आवाज लगाये |
    इस आवाज को अभी रोकना नही है |
    जय हिंद.... |

    यहाँ भी आयें|
    यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर अवश्य बने .साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ . हमारा पता है ... www.akashsingh307.blogspot.com

    ReplyDelete