Saturday, September 25, 2010

गुर्जरों को विशेष आरक्षण नहीं देने का आरोप

राजस्थान रोडवेज में एक भी पद नहीं, द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के 9000 पदों में से दिए केवल 68 पद
जयपुर. गुर्जरों ने विशेष पिछड़ा वर्ग को सरकारी नौकरियों में 1 प्रतिशत आरक्षण भी नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे राज्य सरकार की वादाखिलाफी बताते हुए इस आरक्षण को तुरंत प्रभाव से लागू करने की मांग की।
गुर्जर नेता मानसिंह गंगापुरसिटी और महेन्द्र खेड़ला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे फैक्स संदेश में कहा कि हाल ही राजस्थान रोडवेज ने 729 पदों की भर्ती का विज्ञापन निकाला है। इनमें से एक भी पद विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए नहीं रखा गया, जबकि 1 प्रतिशत के हिसाब से 70 पद दिए जाने चाहिए थे।
इसी तरह हाल ही द्वितीय श्रेणी अध्यापक पदों की 9000 पदों की भर्ती में विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए केवल 68 पद रखे गए हैं, जबकि 1 प्रतिशत के हिसाब से 90 पद विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने चाहिए थे। कॉलेज लेक्चर के लिए जारी विज्ञापन में भी विशेष पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का प्रावधान नहीं किया गया है।

No comments:

Post a Comment